• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 children suddenly disappeared in Nagpur, bodies found in SUV after 24 hours
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 जून 2023 (09:11 IST)

नागपुर में अचानक गायब हुए 3 बच्चे, 24 घंटे बाद SUV में मिले शव

नागपुर में अचानक गायब हुए 3 बच्चे, 24 घंटे बाद SUV में मिले शव - 3 children suddenly disappeared in Nagpur, bodies found in SUV after 24 hours
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में 3 बच्चे अचानक गायब हो गए। करीब 24 घंटों के बाद तीनों बच्चों के शव एसयूवी कार में मिले। घटना के बाद पूरे शहर में हडकंप मच गया। दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर में अपने घर से 50 मीटर दूर स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) में एक भाई-बहन समेत 3 बच्चे रविवार शाम मृत पाए गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पचपौली थाने के अधिकारी ने बताया कि फारूक नगर के निवासी तौफीक फिरोज खान (4), आलिया फिरोज खान (6) और आफरीन इरशाद खान (6) शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे लापता हो गए।

अधिकारी ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों को लगा था कि वे पास के मैदान में खेलने गए हैं। उन्होंने बताया, ‘जब बच्चे शनिवार देर शाम तक वापस नहीं लौटे, तो अभिभावकों ने पुलिस से संपर्क किया और अपहरण का मामला दर्ज कराया। रविवार की शाम लगभग सात बजे, एक कांस्टेबल ने उनके घरों के पास एक एसयूवी खड़ी देखी और तीनों बच्चों के शव अंदर पाए।’

अधिकारी ने बताया कि तौफीक और आलिया भाई-बहन थे, जबकि आफरीन पास में ही रहती थी। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि बच्चों की मौत किस वजह से हुई। फिलहाल, इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि लापता बच्चों के शव उनके घर के पास खड़ी एक पुरानी कार में मिले। तीनों बच्चे खेलते-खेलते कार में बैठ गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। वे गायब थे, जिसके बाद उनकी तलाश की गई। गर्मी और दम घुटने से तीनों की मौत हुई।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सरेआम छात्र की हत्या, गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ था विवाद