गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big controversy in Punjab over free broadcast of Gurbani
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 जून 2023 (08:29 IST)

गुरबाणी के फ्री प्रसारण पर पंजाब में बड़ा विवाद, भगवंत मान सरकार ने लिया फैसला

गुरबाणी के फ्री प्रसारण पर पंजाब में बड़ा विवाद, भगवंत मान सरकार ने लिया फैसला - Big controversy in Punjab over free broadcast of Gurbani
पंजाब की भगवंत मान सरकार होने जा रही कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लेने जा रही है. इसके तहत अमृतसर के हरमंदिर साहिब (स्‍वर्ण मंदिर) में होने वाली गुरबाणी का प्रसारण सभी के लिए मुफ्त होगा और इसके प्रसारण के लिए टेंडर की जरूरत नहीं होगी। पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि सरकार सिख गुरुद्वारा एक्‍ट 1925 में एक नया क्‍लॉज जोड़ने जा रही है। लेकिन उनके इस फैसले के बाद विवाद शुरू हो गया है।

पंजाब सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भगवान के आशीर्वाद से, हम एक ऐतिहासिक निर्णय लेने जा रहे हैं, सभी भक्तों की मांग के अनुसार, हम सिख गुरुद्वारा अधिनियम 1925 में एक नया खंड जोड़ रहे हैं कि हरमिंदर साहिब से गुरबाणी का प्रसारण सभी के लिए मुफ्त होगा, किसी टेंडर की जरूरत नहीं, कैबिनेट में 20 जून को राज्य विधानसभा में वोट लिया जाएगा'

हरमंदिर साहिब से गुरबानी प्रसारित करने का अधिकार सिखों के सर्वोच्च निकाय, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी या एसजीपीसी द्वारा राजनीतिक रूप से शक्तिशाली बादल परिवार के स्वामित्व वाले पीटीसी नेटवर्क को प्रदान किया गया है। इसे मुफ्त करने से नेटवर्क के एकाधिकार को तोड़ने और सभी टेलीविजन चैनलों के लिए जमीन तैयार करने की उम्मीद है।

ऐसा माना जा रहा है कि राजनीतिक रूप से, यह विपक्षी शिरोमणि अकाली दल की वर्चस्व को कम करने की संभावना है। जब भगवंत मान ने पहले गुरबानी के प्रसारण को मुफ्त करने का प्रस्ताव दिया था, तो एसजीपीसी, बादल और अकाली दल ने इसका जमकर विरोध किया था। एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने एक बयान में कहा, 'मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जी को सिखों के धार्मिक मामलों को भ्रमित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.. देश को अपने राजनीतिक हितों के लिए भ्रमित न करें। गुरबानी का प्रसारण सामान्य प्रसारण नहीं है। इसकी पवित्रता और नैतिकता की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए'
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
यूपी में 72 घंटे में हीट स्ट्रोक से 60 लोगों की मौत, जांच टीम ने किया इनकार, सियासत तेज