गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. most wanted Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar killed
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 जून 2023 (10:39 IST)

भारत का मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर ढेर, NIA ने रखा था 10 लाख का इनाम

भारत का मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर ढेर, NIA ने रखा था 10 लाख का इनाम - most wanted Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar killed
नई दिल्ली। भारत का मोस्ट वॉन्टेड और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसमें पता चला है कि निज्जर की गुरुद्वारा के समीप एक पार्किग में गोली मारी गई। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। खुफिया एजेंसी के मुताबिक जिस वक्त निज्जर की गोली मारकर हत्या हुई उस वक्त उसके साथ दो और लोग थे। फिलहाल वहां जांच एजेंसियां हमलावरों की पहचान जुटाने में जुटी हुई हैं और मृतक की भी अधिकारिक शिनाख्त प्रक्रिया जारी है।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर कई सालों से कनाडा रह रहा था और वहां से भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद को अंजाम दे रहा था। भारतीय जांच एजेंसियों के लिए निज्जर एक चुनौती बन गया था। पिछले 1 साल से पुलिस उसकी तलाश में थी। बताया जाता है कि निज्जर ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को विदेशों में लॉजिस्टिक और पैसा मुहैया करवाना शुरू कर दिया था।

कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर को डेजिग्नेटिड टेरेरिस्ट यानी आतंकवादी घोषित किया था। वहीं कुछ महीने पूर्व निज्जर के दो सहयोगियों को फिलीपींस और मलेशिया से गिरफ्तार किया गया था। निज्जर की हत्या किसने इसे लेकर जांच की जा रही है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
धर्मशाला में भारी बारिश, 40 सैलानी रेस्क्यू, शिमला-नारकंडा हाईवे बंद, पौंग झील में डूबे 2 युवक