रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. violence in west bengal panchayat elections
Written By
Last Modified: रविवार, 18 जून 2023 (17:59 IST)

Bengal Panchayat Election : चुनाव से पहले थम नहीं रही बंगाल में हिंसा, कूचबिहार में BJP नेता के रिश्तेदार का शव मिला

Bengal Panchayat Election : चुनाव से पहले थम नहीं रही बंगाल में हिंसा, कूचबिहार में BJP नेता के रिश्तेदार का शव मिला - violence in west bengal panchayat elections
  • पार्टी ने टीएमसी समर्थकों पर लगाया आरोप
  • टीएमसी ने कहा- व्यक्तिगत झगड़े में हुई हत्या
  • 8 जुलाई को होना हैं पंचायत चुनाव
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर हुई हिंसा के बीच कूचबिहार जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक उम्मीदवार के रिश्तेदार का शव मिला। पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय शम्भू दास को शनिवार रात अज्ञात युवकों ने घर के बाहर बुलाया। पुलिस ने बताया कि कुछ घंटों के बाद उसका शव एक तालाब के पास मिला, जिस पर चाकू से वार किए गए थे।
 
भाजपा नेता अजॉय रॉय ने आरोप लगाया कि दिनहाटा के दासग्राम क्षेत्र से भाजपा ग्राम पंचायत उम्मीदवार के रूप में बिसाखा दास का समर्थन करने वाले शम्भू की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों ने हत्या कर दी।
 
रॉय के आरोप को खारिज करते हुए पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी के दिनहाटा से विधायक उदयन गुहा ने कहा कि इस घटना में पार्टी की कोई भूमिका नहीं है और दास राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं थे।
 
उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि शम्भू की हत्या व्यक्तिगत झगड़े के कारण हुई। भाजपा पश्चिम बंगाल में हर अपराध को एक राजनीतिक रंग देती है और इसे पंचायत चुनावों से जोड़ती है।
 
पुलिस ने बताया कि मालदा जिले के शुजापुर इलाके में टीएमसी उम्मीदवार मुस्तफा शेख पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। उन्होंने बताया कि शेख को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
राज्य मंत्री सबीना यास्मीन के अनुसार, टिकट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल होने वाले टीएमसी के पूर्व कार्यकर्ता शेख पर हमले के पीछे हैं।
 
8 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान व्यापक हिंसा में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
कांग्रेस के लिए फिर धड़का कपिल सिब्बल का दिल! बोले-2024 में 'UPA-3 बहुत संभव'