सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. poisonous liquor kills 11 in Barabanki
Written By
Last Modified: बाराबंकी , गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (10:04 IST)

बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 11 की मौत

बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 11 की मौत - poisonous liquor kills 11 in Barabanki
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के देवां क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। यहां 2008 में भी जहरीली शराब पीकर तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 
 
जिला प्रशासन ने सात लोगों का पोस्टमार्टम रात में ही डॉक्टरों की टीम द्वारा करा दिया गया। जिला प्रशासन को अंदेशा था कि सुबह होते ही राजनीतिक दल इसको मुद्दा बनाकर धरना प्रदर्शन कर सकते हैं। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बीच पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
 
देर रात तक अधिकारी पुलिस बल के साथ उनके घरों पर तैनात थे, जिससे कि राजनीतिक दल सुबह इसका मुद्दा ना बना सकें। बाकी शवों का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दक्षिण कोरिया में कसा क्रिप्टोकरेंसी मुद्रा पर शिकंजा