गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tin talaq on phone
Written By
Last Modified: कौशांबी , बुधवार, 10 जनवरी 2018 (12:28 IST)

नहीं सुधरे, फोन पर तीन तलाक, दर्ज हुआ मामला

नहीं सुधरे, फोन पर तीन तलाक, दर्ज हुआ मामला - Tin talaq on phone
कौशांबी। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद तीन तलाक के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा वाकया उत्तर प्रदेश के कौशांबी का है, जहां एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने पहले प्रताड़ित किया और फिर उसे फोन पर तलाक दे दिया।
 
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मुगलसराय के चंदौली निवासी सोहराब अपनी पत्नी रोजी बेगम तथा तीन बच्चों के साथ मंझनपुर के चकनगर मोहल्ला में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था। आर्थिक तंगी के चलते सोहराब रोजी को प्रताड़ित करने लगा। नाराज पत्नी कुछ दिन पूर्व अपने मायके चली गई।
 
उन्होंने बताया कि पत्नी के मायके जाने से नाराज पति सोहराब तीन बच्चों को लेकर गत शनिवार को मुगलसराय चला गया। पत्नी मंझनपुर लौटी तो पति ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया। उसकी पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जेएनयू से लापता हुआ एक और छात्र