• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Poisonous gas leaked in Surajpur
Written By
Last Modified: सूरजपुर , मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (14:18 IST)

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जहरीली गैस से चार की मौत

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जहरीली गैस से चार की मौत - Poisonous gas leaked in Surajpur
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन शौचालय टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से एक पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक आरपी साय ने बताया कि लटोरी गांव निवासी सत्यनारायण कुशवाह के निवास पर निर्माणाधीन शौचालय टैंक में काम के दौरान एक मजदूर गिर कर बेहोश हो गया था। इस मजदूर को उठाने के लिए उसका बेटा भानु अंदर गया, तो वह भी गिर कर बेहोश हो गया। 
 
साय ने बताया कि टैंक में दो लोग गिर जाने की जानकारी मिलने पर मकान मालिक स्वयं एक मजदूर को लेकर टैंक में उतरा, लेकिन वे दोनों भी जहरीली गैस के शिकार हो गए। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो जाने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने वहां पहुंच कर आसपास सुरक्षा के उपाय करवाए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
व्हाट्‍सएप ने यूजर्स को दिया यह तोहफा