• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Panchayat workers will also get the benefit of health scheme in Bengal
Written By
Last Updated :कोलकाता , गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (12:03 IST)

बंगाल में पंचायतकर्मियों को भी मिलेगा स्वास्थ्य योजना का लाभ, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

बंगाल में पंचायतकर्मियों को भी मिलेगा स्वास्थ्य योजना का लाभ, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी - Panchayat workers will also get the benefit of health scheme in Bengal
Benefits of health scheme to Panchayat workers in Bengal : पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस भुइयां (Manas Bhuyan) ने कहा कि मंत्रिमंडल ने पंचायत विभाग के सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अन्य कर्मचारियों की तरह राज्य स्वास्थ्य योजना के दायरे में लाने को मंजूरी दे दी है। इस साल पंचायत चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने इस संबंध में घोषणा की थी। उसी वादे को पूरा करते हुए यह कदम उठाया गया है।
 
जल संसाधन एवं विकास मंत्री भुइयां ने बुधवार को कहा कि मंत्रिमंडल ने पंचायत विभाग के सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राज्य स्वास्थ्य योजना के दायरे में लाने का फैसला किया है। उन्हें राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह सभी लाभ मिलेंगे।
 
प्रशासन के एक सूत्र के अनुसार जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत में कुल 30,000 कर्मचारी हैं जबकि 20,000 पेंशनभोगी हैं। मंत्रिमंडल ने सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 40 बिस्तरों वाली नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) स्थापित करने को भी मंजूरी दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
देश में कोरोनावायरस के 702 नए मामले, 6 मरीजों की मौत