गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi name in ED Chargesheet
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (11:51 IST)

प्रियंका गांधी को महंगी पड़ी फरीदाबाद की जमीन, पहली बार ED चार्जशीट में आया नाम

प्रियंका गांधी को महंगी पड़ी फरीदाबाद की जमीन, पहली बार ED चार्जशीट में आया नाम - Priyanka Gandhi name in ED Chargesheet
Priyanka Gandhi ED Chargesheet : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हरियाणा के फरीदाबाद में एक जमीन खरीद मामले में मुश्किल में पड़ती नजर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट' (PMLA) से जुड़े एक केस की चार्जशीट में प्रियंका का नाम आया है।
 
ईडी के अनुसार, प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के रहने वाले रियल एस्टेट एजेंट के जरिए हरियाणा में जमीनी खरीदीं। इसी एजेंट ने NRI कारोबारी सीसी थम्पी को भी जमीनें बेचीं।
 
ईडी ने दावा किया कि वाड्रा और थम्पी के रिश्ते काफी लंबे हैं। दोनों एक जैसा व्यापार करते हैं और कई काम मिलकर करते हैं। थम्पी पर ब्रिटिश नागरिक सुमित चड्ढा के साथ मिलकर संजय भंडारी को अपराध की कमाई छिपाने में मदद करने का आरोप लगाया गया है।
 
ईडी ने इस मामले से जुड़े हुए पहले की चार्जशीट में थम्पी के करीबी सहयोगी के तौर पर रॉबर्ड वाड्रा का नाम लिया था।
मगर ये पहली बार है कि अदालत में जमा किए गए आधिकारिक दस्तावेज में प्रियंका गांधी के नाम शामिल किया गया है।  हालांकि, ईडी चार्जशीट में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का नाम बतौर आरोपी नहीं है। थम्पी और वाड्रा के बीच संबंध दिखाने के लिए जमीन की खरीद-फरोख्त का जिक्र हुआ है।