गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. A student of Deoband Madrasa arrested for threatening
Last Modified: सहारनपुर , गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (00:07 IST)

फिर होगा पुलवामा जैसा आतंकी हमला, x पर धमकी देने वाला देवबंद मदरसे का छात्र गिरफ्‍तार

फिर होगा पुलवामा जैसा आतंकी हमला, x पर धमकी देने वाला देवबंद मदरसे का छात्र गिरफ्‍तार - A student of Deoband Madrasa arrested for threatening
Threat of terrorist attack like Pulwama : सोशल मीडिया x (एक्स) पर मदरसे के एक छात्र ने धमकीभरी पोस्ट लिखते हुए कहा कि इंशाअल्लाह जल्द ही दूसरा पुलवामा भी होगा। जिसके बाद खुफिया एजेंसियां और ATS अलर्ट हो गया और उसने पोस्ट लिखने वाले छात्र को गिरफ्तार करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।
 
x (एक्स) पर धमकी भरी पोस्ट लिखने वाला छात्र सहारनपुर के देवबंद नामचीन मदरसे में रहकर दीनी तालीम हासिल कर रहा है। सोशल मीडिया के एक यूजर अवकुश सिंह ने इस आपत्तिजनक पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए उसे यूपी पुलिस को टैग किया। पोस्ट पढ़ते ही सहारनपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
 
देवबंद खानकाह पुलिस टीम ने देवबंद जाकर पोस्ट लिखने वाले तलहा मजहर को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक तल्हा झारखंड के जमशेदपुर सरायकेला का रहने वाला है। पिछले कुछ समय से वह देवबंद मदरसे में रहकर अपनी दीनी तालीम ले रहा है।
 
गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों के एक काफिले पर आतंकी हमला करते हुए विस्फोटकों से भरी गाड़ी से टक्कर मार दी थी, जिसमें 40 जवानों की शहादत हो गई थी, जबकि कई जवान घायल भी हुए थे। यह भारत के लिए एक बड़ा आतंकी हमला था।
 
सोशल मीडिया पर दोबारा पुलवामा जैसे हमले की पुनरावृत्ति की धमकी भरी पोस्ट को पुलिस ने हल्के में नहीं लिया। इस पोस्ट के सामने आने पर ATS भी सतर्क हो गई है, वह छात्र के सोशल मीडिया एकाउंट को भी खंगाल रही है।
 
सहारनपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मीडिया को बताया है कि आरोपी छात्र तल्हा मजहर से सघन पूछताछ चल रही है। उसके किन लोगों से कनेक्शन हैं, उसकी भी जांच-पड़ताल की जा रही है। पूछताछ के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
रिहाई के बाद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी को फिर किया गिरफ्तार