गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bomb threat at rbi office in mumbai, 3 arrested from vadodara
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (15:04 IST)

RBI को बम से उड़ाने की धमकी, वडोदरा से 3 आरोपी गिरफ्‍तार

reseve bank of india
Mumbai news in hindi : मुंबई में रिजर्व बैंक को एक धमकी भरा ईमेल भेजे जाने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के वडोदरा से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों को मुंबई लाया गया है जहां आरोपियों से पूछताछ जारी है।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर की ईमेल आईडी पर सुबह करीब 10.50 मिनट पर ‘खिलाफत डॉट इंडिया’ नामक आईडी से ईमेल भेजा गया। इसमें आरबीआई की नई केंद्रीय कार्यालय इमारत, चर्चगेट में एचडीएफसी हाउस और बांद्रा-कुर्ला कॉप्लेक्स में ICICI बैंक टावर में बम धमाके की धमकी दी गई।
 
प्राथमिकी के अनुसार, ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने विस्फोट करने की धमकी देते हुए मांग की कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें और बैंकिंग घोटाले के खुलासे को लेकर एक विस्तृत बयान जारी करें।
 
इसमें ईमेल के हवाले से कहा गया है, 'मुंबई में विभिन्न स्थानों पर 11 बम लगाए गए हैं और फोर्ट में आरबीआई की नयी केंद्रीय कार्यालय इमारत, चर्चगेट में एचडीएफसी हाउस और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आईसीआईसीआई बैंक टावर में दोपहर 1:30 मिनट पर विस्फोट होंगे। सभी 11 बम में एक के बाद एक विस्फोट होगा।'
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उन सभी स्थानों की तलाशी ली जिनका जिक्र ईमेल में था लेकिन इन स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
 
पुलिस ने आरबीआई के हेड गार्ड की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 505-1 बी (आपदा या उसकी गंभीरता के बारे में गलत चेतावनी प्रसारित करना जिससे कि अफरातफरी की स्थिति पैदा हो), 505-2 (शरारतपूर्ण बयान देना) और 506-2 (आपराधिक धमकी) समेत विभिन्न धाराओं के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।