मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Online fraud with former Chief Justice of the Supreme Court
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जून 2019 (09:23 IST)

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस से ऑनलाइन ठगी, ऐसे हुआ खुलासा

Online fraud
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढा से ऑनलाइन 1 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया। लोढा के एक दोस्त रिटायर जज के ईमेल अकाउंट को हैक कर इस घटना अंजाम दिया गया। दिल्ली के पंचशील पार्क में रहने वाले जस्टिस लोढा असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस और मालवीय नगर पुलिस स्टेशन की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तब मामले का खुलासा हुआ।

लोढा ने अपनी शिकायत में कहा कि वे अपने दोस्त जस्टिस (रिटायर) बीपी सिंह से नियमित तौर पर इस ईमेल के जरिए उनसे बात करते थे। लोढा ने शिकायत में बताया कि मुझे 9 अप्रैल को, बीपी सिंह की ईमेल आईडी से एक मेल मिला।

इसमें कहा गया था उन्हें अपने चचेरे भाई के इलाज के लिए तत्काल 1 लाख रुपए की जरूरत है और बीपी सिंह से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया था। मैंने मेल में दिए गए अकाउंट नंबर पर दो बार में एक लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिए।

खबरों के अनुसार जब जस्टिस सिंह ने 30 मई को अपना ईमेल अकाउंट दोबारा खोला तो उन्होंने अपने कॉन्टेक्स लिस्ट वालों को उनका अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। लोढ़ा ने बीपी सिंह की ओर से ईमेल हैक के बारे में भेजा गया मेल पढ़ा तो उन्होंने बताया कि उनके साथ ठगी हो गई है और हैकर ने 1 लाख रुपए ठग लिए हैं।

पुलिस मामले को दर्ज कर हैकर की खोजबीन कर रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार जस्टिस बीपी सिंह का ईमेल भी हैक हो गया था। 30 मई को जस्टिस सिंह ने जस्टिस लोढा को ईमेल हैक होने की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें अपने साथ हुए ऑनलाइन फर्जीवाड़े का पता चला था।
ये भी पढ़ें
लगातार पांचवें दिन सस्ते हुए डीजल-पेट्रोल, दामों में इतनी हुई कटौती