सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Now travel from Shimla to Chandigarh in 20 minutes by Helicopter taxi
Written By
Last Modified: शिमला , मंगलवार, 5 जून 2018 (08:46 IST)

अब मात्र 20 मिनट में जाएं शिमला से चंडीगढ़, शुरू हुई हेलीकॉप्टर टैक्सी

अब मात्र 20 मिनट में जाएं शिमला से चंडीगढ़, शुरू हुई हेलीकॉप्टर टैक्सी - Now travel from Shimla to Chandigarh in 20 minutes by Helicopter taxi
शिमला। शिमला से चंडीगढ़ हेलिकॉप्टर टैक्सी से जाने में अब महज 20 मिनट लगेंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा की शुरुआत की। 
 
ठाकुर ने यहां से 22 किलोमीटर दूर जुब्बार - हट्टी हवाई अड्डे से सेवा की शुरुआत की। इसका संचालन सोमवार और शुक्रवार को होगा। 
 
शिमला - चंडीगढ़ हेली टैक्सी सुबह आठ बजे शुरू होगी। वापसी में यह सुबह नौ बजे उड़ान भरेगी। किराया 2999 रुपए होगा। पवन हंस की तरफ से शुरू की गई इस सेवा से यात्रा का समय चार घंटे से घटकर महज 20 मिनट रह जाएगा। 
 
टिकटों को पवन हंस की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है जबकि इसके लिए हवाई अड्डे पर एक विशेष काउंटर बनाया गया है। मनाली से रोहतांग दर्रे तक सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
सिंगापुर में 12 जून को सुबह नौ बजे होगी ट्रंप-‍किम जोंग की मुलाकात