सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump Kim Jong to meet on 12th june at 9 AM in Singapore
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 5 जून 2018 (09:12 IST)

सिंगापुर में 12 जून को सुबह नौ बजे होगी ट्रंप-‍किम जोंग की मुलाकात

Donald Trump
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की मुलाकात 12 जून को सिंगापुर में सुबह नौ बजे होगी।
 
राष्ट्रपति कार्यालय की प्रवक्ता सराह सैंडर्स ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रंप तथा उन के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन की तैयारियां सही तरीके चल रही हैं और दोनों नेताओं की मुलाकात 12 जून को सिंगापुर में सुबह नौ बजे होगी।
 
दोनों नेताओं के मुलाकात के समय की घोषणा उ. कोरिया के शीर्ष अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के व्हाइट हाऊस में ट्रंप से मुलाकात के तीन दिन बाद हुई। इस मुलाकात में उन्होंने उन का पत्र ट्रंप को सौंप था। 
 
सैंडर्स से उन के पत्र के संदर्भ को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्हें पत्र के बारे में विशेष जानकारी देने से इंकार कर दिया और कहा कि हमें लगता है कि चीजें आगे बढ़ती जा रही हैं और अच्छी प्रगति हुई है। 
 
उन्होंने कहा, 'मैं आपसे कह सकती हूं कि राष्ट्रपति (ट्रंप) को राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से उ. कोरिया के बारे में रोजाना जानकारियां मिल रही हैं। और मैं आपको यह भी कह सकती हूं कि दोनों नेताओं की पहली बैठक 12 जून को सिंगापुर के समय के अनुसार सुबह नौ बजे होगी।'
 
सैंडर्स ने कहा कि हमने जो प्रतिबंध लगाए हैं वह बहुत कड़े हैं और जब तक उ. कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण नहीं करता तब तक हम उस पर से प्रतिबंधों को नहीं हटाएंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ग्वाटेमाला में फुगो ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट, 65 की मौत, 17 लाख से ज्यादा प्रभावित