शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Volcano, explosion in volcano, Guatemala
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जून 2018 (09:16 IST)

ग्वाटेमाला में फुगो ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट, 65 की मौत, 17 लाख से ज्यादा प्रभावित

ग्वाटेमाला में फुगो ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट, 65 की मौत, 17 लाख से ज्यादा प्रभावित - Volcano, explosion in volcano, Guatemala
अल्टेनेंगो (ग्वाटेमाला)। ग्वाटेमाला में फुगो ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट होने के बाद मलबे से आज  और शव निकाले गए। इस आपदा में मरने वालों की संख्या 65 पर पहुंच गई है। घटना में 46 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर है। इस आपदा से 17 लाख से  अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 3,271 लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है।


आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्ता डेविड डी लिओन ने बताया कि पीड़ितों की तलाश के कुछ घंटों बाद मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 65 हो गई। घटना में 46 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर है। इस आपदा से 17 लाख से  अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 3,271 लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है।

रविवार को 3,763 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया जिससे आसपास के इलाकों में राख के बादल छा गए। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि पर्वत के दक्षिण छोर पर समुदायों में पीड़ितों की तलाश फिर से शुरू होने के  बाद मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

ग्वाटेमाला की आपदा प्रबंधन एजेंसी के सर्गियो कबानास ने कहा, कई लोग लापता हैं लेकिन हमें यह नहीं  पता कि कितने लोग लापता हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वे विस्फोट में लोगों की मौत और बड़े नुकसान से बहुत  दुखी हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र राष्ट्रीय बचाव एवं राहत प्रयासों में मदद करने के लिए तैयार है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चरित्र संदेह में पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या