गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Volcano
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जून 2018 (14:27 IST)

इंडोनेशिया के मेरापी पर्वत पर फिर फूटा ज्वालामुखी, अलर्ट जारी

इंडोनेशिया के मेरापी पर्वत पर फिर फूटा ज्वालामुखी, अलर्ट जारी - Volcano
जकार्ता। इंडोनेशिया के मेरापी पर्वत में स्थित ज्वालामुखी से भारी मात्रा में और करीब छह किलोमीटर की ऊंचाई तक राख निकली। यह राख करीब दो मिनट तक निकलती रही। 
 
द नेशनल डिजास्टर मिटिगैशन एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि ज्वालामुखी को लेकर पिछले महीने निम्न स्तर का अलर्ट घोषित किया था। ज्वालामुखी के आसपास तीन किलोमीटर के क्षेत्र में आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी जो अभी भी जारी है।
 
उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी में विस्फोट 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ, लेकिन इसके कारण दहशत में आने की जरूरत नहीं है। नजदीकी अदि सुसिप्तो योग्यकर्ता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खुला हुआ है। यह पर्वत योग्यकर्ता शहर के मध्य से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जावा में जनसंख्या घनत्व काफी अधिक है। 
 
मेरापी ज्वालामुखी में पिछला विस्फोट 2010 में हुआ था जिसमें 347 लोग मारे गए थे। (भाषा)
 
 
ये भी पढ़ें
प्लूटो पर मिले मीथेन के टीले