बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America, India-Pakistan agreement, India, Pakistan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जून 2018 (10:20 IST)

अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते का किया स्वागत

America
वॉशिंगटन। भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के लिए 2003 में हुए समझौते को पूर्ण रूप से लागू करने की दोनों देशों की सेनाओं की प्रतिबद्धता संबंधी खबरों का अमेरिका ने स्वागत किया है।


विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों का सामान्य होना दोनों देशों और क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है।

दोनों देशों की सेनाओं के बीच समझौते के पालन को लेकर बनी सहमति के एक दिन बाद नोर्ट ने एक बयान में कहा, भारत और पाकिस्तान की सेनाओं द्वारा नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के लिए 2003 में हुए समझौते को पूरी तरह लागू करने संबंधी खबरों का अमेरिका स्वागत करता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फिलिस्‍तीनियों को संरक्षण देने वाले प्रस्ताव पर अमेरिका निश्चित करेगा वीटो : हेली