सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मई 2018 (18:24 IST)

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च अधिकारी अमेरिका रवाना

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च अधिकारी अमेरिका रवाना - North Korea
सोल। उत्तर कोरिया के एक सर्वोच्च अधिकारी अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से बातचीत करने के लिए बुधवार को चीन की राजधानी बीजिंग से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए। दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया के पूर्व खुफिया प्रमुख शासक किम जोंग उन के विश्वसनीय सलाहकार किम योन्ग चोल उच्चस्तरीय बातचीत के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो गए हैं।
 
 
ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ बातचीत की पुष्टि की है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि किम जोंग-उन और मेरे बीच होने वाली शिखर वार्ता का प्रबंध करने के लिए हमारा अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चोल बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखे गए लेकिन विमान में सवार होने के बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है।
 
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स के अनुसार ट्रंप का मानना है कि उत्तर कोरिया के साथ जारी चर्चा बहुत अच्छी है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन ब्लू हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच असैन्यीकरण को लेकर जारी बातचीत के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है लेकिन अच्छे परिणाम की उम्मीद है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत व इंडोनेशिया ने किए रक्षा सहयोग समझौते सहित 15 करार