अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स ने ग्रैंडस्लैम में जीत से की वापसी
पेरिस। अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स ने आज यहां फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में चेक गणराज्य की क्रिस्टिना प्लिस्कोवा को हराकर ग्रैंडस्लैम में जीत से वापसी की।
सेरेना ने रोलां गैरां में क्रिस्टिना को 7-6, 6-4 से शिकस्त देकर 2017 ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताबी जीत के बाद मेजर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।
ओपन युग में 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सेरेना का सामना दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी से होगा। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ग्रैडस्लैम में ‘बॉडी हगिंग’ कैटसूट में वापसी की। पेरिस में 2002, 2013 और 2015 की चैम्पियन सेरेना ने मैच के बाद कहा कि मुझे रोलां गैरां की कमी महसूस हो रही थी, मुझे यहां की प्रतिद्वंद्विता की कमी खली रही थी। उन्होंने कहा, मैं पिछले साल नहीं खेल सकी क्योंकि मैं मां बनी थी, लेकिन वापसी कर बहुत खुशी हो रही है। (भाषा)