बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, NAFTA, Agreement, Justin Trudo
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जून 2018 (10:12 IST)

नाफ्टा पर संतुलित समझौते के अलावा कोई और विकल्प नहीं : ट्रंप

Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि ‘उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते’ (नाफ्टा) पर संतुलित समझौते के अलावा कोई और विकल्प मौजूद नहीं है। मैक्सिको और कनाडा से नाफ्टा पर फिर से बातचीत जारी है।


राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि व्यापार के मामले में अमेरिका का कई दशकों तक फायदा उठाया गया है लेकिन वह दिन अब लद गए हैं। ट्रंप ने कहा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को संदेश पहुंचा दिया गया है कि अमेरिका संतुलित समझौते पर ही राजी होगा या फिर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

जस्टिन इससे पहले अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस को नाफ्टा की बातचीत ठप पड़ने के लिए जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। उनके (जस्टिन के) अनुसार, पेंस ने एक ऐसे समझौते की मांग की थी जो पांच वर्ष में स्वयं खत्म हो जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते का किया स्वागत