• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, Kim Jong Un, Summit, Singapore
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 जून 2018 (09:08 IST)

ट्रंप का बड़ा ऐलान, 12 जून को ही होगी किम के साथ शिखर वार्ता

ट्रंप का बड़ा ऐलान, 12 जून को ही होगी किम के साथ शिखर वार्ता - Donald Trump, Kim Jong Un, Summit, Singapore
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज इस बात की पुष्टि की कि वे 12 जून को सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से ऐतिहासिक शिखर वार्ता के लिए मिलेंगे। व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में उत्तर कोरियाई राजदूत किम योंग चोल के साथ दो घंटे तक चली बैठक के समापन के बाद ट्रंप ने यह घोषणा की।


ट्रंप ने उत्तर कोरिया के राजदूत किम योंग चोल से आज व्हाइट हाउस में मुलाकात की और इस दौरान राजदूत ने उन्हें उत्तर कोरियाई नेता का पत्र सौंपा था। किम योंग चोल के व्हाइट हाउस से जाने के तुरंत बाद ट्रंप ने कहा, हम 12 जून को (सिंगापुर में) किम जोंग उन के साथ बैठक करने जा रहे है। यह अंत में एक सफल प्रक्रिया होने जा रही है।

राष्ट्रपति ने कहा, मैं 12 जून को सिंगापुर की यात्रा करूंगा। संबंध बन रहे हैं। यह एक शुरुआत होगी। मैंने यह कभी नहीं कहा कि यह एक बैठक में होगा। मुझे लगता है, एक बैठक में हमारे पास बहुत सकारात्मक परिणाम होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, बड़ी बात 12 जून को होगी। प्रक्रिया 12 जून को सिंगापुर में शुरू होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में भूस्खलन की चपेट में आया सेना का गश्ती दल, एक जवान की मौत