शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nine killed as structure collapses during wedding rituals in Rajasthan
Written By
Last Modified: जयपुर , शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (11:28 IST)

विवाह की रस्म चल रही थी, मकान का छज्जा गिरने से नौ की मौत

विवाह की रस्म चल रही थी, मकान का छज्जा गिरने से नौ की मौत - Nine killed as structure collapses during wedding rituals in Rajasthan
जयपुर। शादी का जश्न उस समय मातम में बदल गया जब विवाह समारोह के दौरान मकान का छज्जा गिरने से पांच महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।
 
पुलिस अधीक्षक (भरतपुर) कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के पीढ़ी गांव में अन्नी जाटव के मकान में विवाह की रस्म के दौरान अचानक छज्जा गिर जाने से 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए। सभी लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया।
 
मृतकों में अंगूरी (70), लज्जा (50), कमलेश (45), कैलाशी (40), हरवेजी (70), कुमारी मुस्कान, भरतलाल, भूदेव और भगवान सिंह शामिल है।
 
विश्नोई के अनुसार घायलों में से आठ लोगों को उपचार के लिए जयपुर भेजा गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। घटना के वक्त करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद थे। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
ट्रंप टावर जाने से बचते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, जानिए क्यों...