मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Naxalism, Naxalite, Surrender, Chhattisgarh police
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (01:31 IST)

59 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

59 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण - Naxalism, Naxalite, Surrender, Chhattisgarh police
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 16 महिला नक्सली समेत 59 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि जिले के एर्राबोर गांव में आज 59 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।


आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 16 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मीणा ने बताया कि सभी नक्सली एर्राबोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गगनपल्ली, मनिकोंटा, डब्बाकोंटा, मरईगुड़ा और बिरला गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा और उनके आतंक के खिलाफ आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।

नक्सली राज्य शासन की आत्मसमर्पण नीति से भी प्रभावित हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से नौ के खिलाफ स्थाई वारंट भी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत इनकी मदद की जाएगी।

राज्य के धुर नक्सल प्रभावित इस जिले में बड़ी संख्या में नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सुकमा जिले में नक्सलियों ने इस महीने की 13 तारीख को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर ‘एंटी लैंडमाइन व्हीकल’ को उड़ा दिया था। इस घटना में नौ जवान शहीद हो गए थे तथा दो अन्य घायल हुए थे। (भाषा)