मसूदन स्टेशन पर नक्सलियों का हमला, सहायक स्टेशन मास्टर का अपहरण
भागलपुर। बिहार के मसूदन स्टेशन पर मंगलवार देर रात नक्सलियों ने हमला कर दिया। उन्होंने स्टेशन को आग के हवाले कर दिया और सहायक स्टेशन मास्टर का अपहरण भी कर लिया।
बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर—क्यूल रेल खंड के मसुदन रेलवे स्टेशन के सिंगलिंग पैनल को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने इस रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार सहित दो रेल कर्मियों का अपहरण कर लिया। वह दोनों रेलवे कर्मचारियों को अपने साथ पास के जंगल में ले गए।
जमालपुर रेल थाना अध्यक्ष कृपासागर ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब दो बजे मसुदन रेलवे स्टेशन के सिंगलिंग पैनल में भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने आग लगा दिया। करीब 15 की संख्या में हथियारबंद माओवादियों ने रेलवे स्टेशन के दस्तावेजों को भी जला दिया।
उन्होंने बताया कि माओवादियों ने सहायक स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार और पोर्टर निरेन्द्र मंडल का अपहरण कर लिया है और दोनों को पास के जंगलों में ले गए हैं। अपहृत रेलकर्मियों की सकुशल बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
उल्लेखनीय है कि माओवादियों ने अपने वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ पुलिस द्वारा बिहार और पड़ोसी राज्य झारखंड में चलाए जा रहे आपरेशन ग्रीन हंट के विरोध में 24 घंटे के बंद की घोषणा की है।