रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. three bodies of missing soldiers recovered in kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (10:33 IST)

भारी हिमपात के बाद से लापता तीन सैनिकों के शव बरामद

भारी हिमपात के बाद से लापता तीन सैनिकों के शव बरामद - three bodies of missing soldiers recovered in kashmir
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में पिछले सप्ताह भारी हिमपात के बाद गुरेज और नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लापता हुए पांच सैनिकों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि खोज एवं बचाव दल ने दो जवानों के शव गुरेज सेक्टर में बरामद किए जबकि एक जवान का शव नौगाम सेक्टर से बरामद किया गया।
 
दो जवान कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में एक ढलान से फिसल गए थे जबकि तीन अन्य 12 दिसंबर को भारी हिमपात के बाद बांदीपुरा जिले में गुरेज के कंजालवान सब सेक्टर में एक अग्रिम चौकी से लापता थे। सूत्रों ने बताया कि दो लापता सैनिकों की तलाश जारी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान को अमेरिका की चेतावनी, आतंकियों के खिलाफ करो निर्णायक कार्रवाई