रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mitra Police
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: कानपुर , बुधवार, 20 दिसंबर 2017 (09:37 IST)

खुशखबर, अब आपकी मित्र पुलिस करेगी आपके घर की सुरक्षा....

खुशखबर, अब आपकी मित्र पुलिस करेगी आपके घर की सुरक्षा.... - Mitra Police
कानपुर। अगर आप घूमने जा रहे हैं या फिर परिवार में कोई शादी है और चिंता सता रही है घर की सुरक्षा को लेकर तो अब आप बिल्कुल परेशान ना हो क्योंकि मित्र पुलिस ने आपके घर की सुरक्षा का जिम्मा लेने का ठान लिया है।
 
इसके लिए कानपुर पुलिस ने ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन करते हुए निगरानी की व्यवस्था की है। हालांकि की इसके लिए आपको खाली घर छोड़ने से पहले पास के थाने में सूचना देना अनिवार्य होगा।
 
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सबसे पहले यह सराहनीय कदम एसपी पश्चिम डॉ. गौरव ग्रोवर ने उठाया है। एसपी पश्चिम ने बताया कि शहर से बाहर जा रहे लोग, जो अपने घरों में ताला लगा कर जा रहे हैं, वह लिखित में पुलिस को सूचना दें तो उनके मकानों की विशेष सुरक्षा की जाएगी।
 
ऐसे मकानों पर पुलिस रात एक बजे से लेकर सुबह सात बजे तक लगातार अपनी निगरानी रखेंगी इस के लिया पुलिस की आठ टीमें बनाई गई हैं जो रातभर गश्त करती रहेंगी ताकि किसी भी दुकान-मकान का ताला न टूटे। स्टेशन और बस अड्डों पर स्पेशल टीम सुरक्षा करेगी, पार्कों के आसपास मॉर्निंग वाक करने वालों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था एक टीम के द्वारा की जाएगी। इस पहल से चोरी की घटनाओं में लगाम लगने में सफलता मिलने पर यह रोस्टर (प्लान) पूरे जनपद में लागू किया जाएगा।
 
एसपी पश्चिम ने बताया कि यह अपनी तरह का प्रदेश के किसी जनपद में किया गया पहला प्रयोग है। इस विशेष टीम में पांच पुलिस कर्मियों को रखा गया है। एक सब-इंस्पेक्टर व चार सिपाही होंगे। यह टीम रात्रि ड्यूटी करने के बाद विशेष पुलिस टीम में शामिल कर्मी थाने में दिन में ड्यूटी नहीं करेंगे। शुरुआती दौर में यह सुविधा कानपुर जिले के शहरी क्षेत्र में लागू रहेगी भविष्य में ग्रामीण क्षेत्र में भी लागू करने का प्रयास किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
महंगा पड़ा कांग्रेस छोड़ना, सात में से पांच को मिली हार