रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. murder of groom on wedding day
Written By
Last Modified: बरेली , बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (09:27 IST)

शादी के दिन दूल्हे की गोली मारकर हत्या

murder of groom
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के भुता क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज घटनाक्रम में शादी वाले दिन ही दूल्हे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने बताया कि भुता इलाके के भगनापुर निवासी धर्मपाल के 27 वर्षीय पुत्र आशीष की शादी चार माह पहले नवाबगंज थाने के गांव ईद जागीर निवासी चेतराम गंगवार की पुत्री प्रियंका के साथ तय हुई थी। गत 24 फरवरी को बारात जाने की तैयारियां पूरी हो गई थीं। उसी दिन पूर्वाह्न् 11 बजे आशीष फोन पर किसी के बुलाने पर वह घर से चला गया। शाम तक वापस नहीं आया तो बारात नहीं जा सकी। 
 
इस बीच, बारात नहीं लाने पर दुल्हन प्रियंका के परिजनों ने आशीष के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आशीष का शव गांव से कुछ दूर पड़ा मिला।  
 
कुमार ने बताया कि आशीष के परिजनों ने प्रियंका और उसके प्रेमी कपिल पर हत्या का आरोप लगाते हुए भुता थाने में तहरीर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एक बात साफ हो गई कि आशीष की हत्या 24 फरवरी को उसी दिन ही कर दी गई थी जिस दिन उसके सिर पर सेहरा सजना था।  
 
उन्होंने बताया कि कपिल ने आशीष को धमकी दी थी कि उसकी प्रेमिका से शादी न करे। बारात लेकर गया तो अंजाम बुरा होगा। तब अंदेशा जताया गया कि डर के कारण आशीष कहीं चला गया होगा। प्रियंका और उसके प्रेमी कपिल ने प्रेम संबंधों की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आशीष की हत्या के मामले में प्रियंका और उसके प्रेमी की मां को हिरासत में ले लिया है। पुलिस कपिल की तलाश कर रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार किया