सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Crime News Indore
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (20:12 IST)

धीमा जहर देकर ससुर को मारना चाहती थी इंजीनियर बहू

धीमा जहर देकर ससुर को मारना चाहती थी इंजीनियर बहू - Crime News Indore
इंदौर। अमानवीयता की एक घटना सामने आई है। धीमा जहर देकर बहू ने अपनी ससुर को मारने की कोशिश की।  बेटे को पति की हरकतों पर शंका हुई तो उसने पिता का ब्लड टेस्ट करवाया। जांच रिपोर्ट में पता चला कि पिता को धीमा जहर दिया जा रहा है। बेटे को जब इस बात का पता चला तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।  इस बात से आहत बेटा थाने पहुंचा और के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस बहू से पूछताछ कर रही है। बेटा और बहू पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
 
67 वर्षीय ससुर रिटायर्ड बैंक अफसर हैं। घटना इंदौर के गोयल नगर की है। बेटे ने पुलिस को बताया कि मई 2010 में उसने भावना से प्रेम विवाह किया था। 13 अप्रैल 2011 को अमित की मां सुमन का निधन हो गया। इसके बाद से पिता कभी बड़े भाई के पास दिल्ली में तो कभी इंदौर में अमित के पास रहने लगे। बीते दो साल से पिता अमित के पास ही रह रहे थे। हालांकि भावना को ससुर के साथ रहना रास नहीं आ रहा था। 
 
पुलिस के अनुसार भावना ने मई 2017 में ससुर को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर देना शुरू किया। उनकी तबीयत खराब रहने लगी। पिता की खराब हालत देख अमित को शंका हुई तो उसने भावना के मोबाइल में रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर डाल दिया। एक दिन अमित ने भावना और उसके भाई के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सुन ली। इसमें भावना ने अपने भाई को बताया था कि वह ससुर को धीमा जहर दे रही है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
पंजाब के मोगा में किसान ने की खुदकुशी