शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. man slits father throat tries to fix it with feviquick
Written By
Last Modified: बस्ती , मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (15:19 IST)

सनसनीखेज..बाप की गर्दन काटकर फेवीक्विक से जोड़ने की कोशिश...

सनसनीखेज..बाप की गर्दन काटकर फेवीक्विक से जोड़ने की कोशिश... - man slits father throat tries to fix it with feviquick
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार रात एक बहुत ही सनसनीखेज और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने पिता का गला रेत दिया और फिर गर्दन को फेवीक्विक से चिपकाने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी बेटा घटनास्थल से फरार हो गया। 
 
मानवता और रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना बस्ती जिले के बस्ती सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां रेलवे के रिटायर कर्मचारी रामदेव की उनके बेटे ने गर्दन रेत दी। पड़ोसियों को पिता की चीख सुनाई न दे इसके लिए बेटे ने टीवी को तेज आवाज में चला दिया। 
 
इतना ही नहीं इस क्रूर बेटे ने दर्द से कराहते पिता की गर्दन को फेवीक्विक से जोड़ने की कोशिश भी की और जब सफलता नहीं मिली तो वह घटनास्थल से फरार हो गया।
 
बुजुर्ग की चीख सुनने के बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। रामदेव का अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
भारत और कोरिया में काफी समानताएं-मोदी