कश्मीर में विदेशी आतंकी का शव मिला, विरोध प्रदर्शन
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को लश्करे-तैयबा के एक विदेशी आतंकवादी का शव बरामद किए जाने के बाद हुए विरोध प्रदर्शन और हड़ताल के आह्वान के कारण जनजीवन प्रभावित रहा।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को आतंकवादियों के छिपे होने की एक गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने जिले के हाजिन स्थित बोन मोहल्ला को घेर लिया था। इस दौरान वहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी भी हुई।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए आतंकवादी का शव पाए जाने की पुलिस को सूचना मिली तो ग्रामीणों से शव पुलिस को सौंप देने का अनुरोध किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने कुछ असामाजिक तत्वों के नेतृत्व में आतंकवादी के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उन लोगों के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है जिन्होंने विरोध का नेतृत्व किया और स्थानीय लोगों को उकसाया।
इस बीच हाजिन और आस-पास के इलाकों में सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सड़क पर दूर-दूर तक कोई यातायात नहीं था। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आतंकवादी को दफनाने के बाद क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन शुरु किया गया। (वार्ता)