रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. voting in Meghalaya and Nagaland
Written By
Last Updated :शिलांग/कोहिमा , मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (09:35 IST)

मेघालय और नागालैंड में मतदान...

मेघालय और नागालैंड में मतदान... - voting in Meghalaya and Nagaland
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो 
शिलांग/कोहिमा। मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शांतिपूर्ण रूप से शुरू हो गया। मतदान शाम चार बजे तक चलेगा लेकिन कुछ अंदरूनी जिलों के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान दोपहर तीन बजे ही समाप्त हो जाएगा।
 
मेघालय में चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 60 चुनाव पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 106 कंपनियों को भी तैनात किया गया है। सीमा सुरक्षा बल ने भी बांग्लादेश से लगे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त तेज कर दी है।
 
हालांकि मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स में विल्लीमनगर सीट पर चुनाव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जोनॉथन संगमा की मृत्यु होने के कारण रद्द कर दिया गया। चुनाव आयोग ने यहां चुनाव के लिए तिथि निर्धारित नहीं की है।
        
मोदी ने की भारी मतदान की अपील : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय और नागालैंड की जनता से आज हो रहे विधानसभा चुनावों में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि मैं मेघालय और नागालैंड की जनता से आज हो रहे विधानसभा चुनाव में भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।
 
गौरतलब है कि साठ-साठ सदस्यीय विधान सभा चुनावों के लिए दोनों पूर्वोत्तर राज्यों में आज मतदान हो रहा है। मतों की गिनती तीन मार्च को होगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
छह साल की मासूम से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार