• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI arrested Karti Chidambaram
Written By
Last Updated :चेन्नई , बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (10:04 IST)

सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार किया - CBI arrested Karti Chidambaram
चेन्नई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार किया है। 
 
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि कार्ति चिदंबरम को उनके चेन्नई स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसी का दावा है कि कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, जूनियर चिदम्बरम को आज ही चेन्नई से दिल्ली लाया जाएगा।
 
पिछले वर्ष 15 मई को सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी, भ्रष्ट और अवैध काम के लिए धन लेने, सरकारी कर्मचारी को निर्णय बदलने के लिए प्रभावित करने और आपराधिक दुराचार के मामले दर्ज किए थे।
 
कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से मुम्बई के आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स मीडिया) को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से हरी झंडी दिलाने के नाम पर 3.5 करोड़ रुपए लिए थे। उस वक्त कार्ति के पिता पी चिदम्बरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे।
 
आईएनएक्स मीडिया को तब इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी संचालित कर रहे थे। ये दोनों अब शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी हैं।
 
उल्‍लेखनीय है कि दो दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत ने कार्ति के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) एस भास्कररमन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। भास्कररमन को भी आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन