शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. multi storied building contains railway booking counter on fire at burrabazar area of kolkata
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (01:11 IST)

कोलकाता में रेलवे की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में भीषण आग, 4 दमकलकर्मी सहित 7 की मौत, ममता ने किया मुआवजे का ऐलान

कोलकाता में रेलवे की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में भीषण आग, 4 दमकलकर्मी सहित 7 की मौत, ममता ने किया मुआवजे का ऐलान - multi storied building contains railway booking counter on fire at burrabazar area of kolkata
कोलकाता। शहर के स्ट्रेंड रोड पर स्थित बहुमंजिला न्यू कोयलाघाट इमारत में सोमवार शाम भीषण आग लगने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी। इस इमारत में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय हैं।
अग्नि शमन एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बसु ने बताया कि मृतकों में 4 दमकलकर्मी हैं, एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक है और एक आरपीएफ का कर्मी है। उन्होंने कहा कि सातवें मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है।
बसु ने कहा कि आग पर अब नियंत्रण कर लिया गया है और उक्त स्थान को ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है। घटनास्थल पर पहुंची मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य सरकार इस घटना के प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा और प्रत्येक मृतक के एक निकट परिजन को सरकारी नौकरी देगी। आग इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी। इमारत के भूतल पर कंप्यूटरकृत टिकट बुकिंग केंद्र भी है।
ये भी पढ़ें
पी. विजयन का अमित शाह पर पलटवार, अमित शाह को बताया सांप्रदायिकता का मूर्तरूप