शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Motor bridge connecting Hemkund Sahib Gurudwara damaged by landslide
Last Updated :गोपेश्वर , बुधवार, 5 मार्च 2025 (14:47 IST)

Uttarakhand: गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे को जोड़ने वाला मोटर पुल भूस्खलन से क्षतिग्रस्त

Hemkund Sahib Gurudwara
Hemkund Sahib Gurudwara: उत्तराखंड के चमोली जिले में गोविन्दघाट से हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे (Hemkund Sahib Gurudwara) और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला मोटर पुल बुधवार की सुबह भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सुबह करीब 10 बजे हुई घटना में क्षतिग्रस्त मोटर पुल बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंदघाट से पुलना गांव तक बनी सड़क के लिए कुछ साल पहले ही बना था।
 
गोविंद घाट से पुलना गांव‌ तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क : गोविंद घाट से पुलना गांव‌ तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क है और उससे आगे हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क तथा भ्यूंडार गांव के लिए पैदल चलना पड़ता है। पुल क्षतिग्रस्त होने से फिलहाल पुलना गांव का मोटर संपर्क बाधित हो गया जिससे हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, भ्यूंडार गांव मुख्य मार्ग से कट गए हैं और उसके साथ ही दर्जनों वाहन अलकनंदा नदी के दूसरी ओर फंस गए हैं।ALSO READ: इंदौर में 200 कॉलोनाइजरों पर FIR, 135 कॉलोनियों को किया वैध, शहर में क्‍यों बढ़ रहा अवैध प्रॉपर्टी का धंधा?
 
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ ही अन्य सभी संबंधित विभागों की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता गांवों में रहने वाले लोगों को आवश्यक वस्तुएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
 
तिवारी ने बताया कि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल के लिए शाम तक समाधान योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद ही अग्रणी कार्रवाई की जाएगी। इस बार हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट 25 मई को खुलेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta