गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. more than 8 thousand chickens died due to bird flu
Written By
Last Modified: नागपुर , गुरुवार, 7 मार्च 2024 (19:25 IST)

महाराष्ट्र में Bird Flu का खौफ, मारी गईं 8501 मुर्गियां, 16000 अंडे किए नष्ट

Bird flu
अगर आप चिकन का सेवन करते हों तो सावधान। बर्ड फ्लू एक बार फिर कहर बरपा रहा है। महाराष्ट्र के नागपुर स्थित क्षेत्रीय हैचरी सेंटर के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का प्रकोप फैल गया है। पिछले 2 दिनों से सैकड़ों मुर्गियां मर रही हैं। खबरों के मुताबिक कल तक 8501 मुर्गियां मर गईं है और करीब 16000 अंडे नष्ट किए गए हैं। इसके बाद से ही प्रशासन अलर्ट हो गया है। 
अचानक मुर्गियों को मरते देख पशु कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बीमार मुर्गियों के नमूने जांच के लिए पुणे और फिर भोपाल के हायर लैबोरेटरी में भेजा। महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि जिसे पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू फैला है, उसके 10 किलोमीटर तक निगरानी जोन घोषित कर दिया गया। वहीं ​बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने इमरजेंसी मीटिंग लेकर पूरे जिले में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
bird flu
अलर्ट भेजा गया : पहली रिपोर्ट में आया कि सभी मुर्गियां बर्ड फ्लू से संक्रमित थी, बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने इमरजेंसी मीटिंग लेकर पूरे जिले में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद नियमानुसार संबंधित पोल्ट्री फार्म के 1 किलोमीटर क्षेत्र को प्रभावित क्षेत्र और 10 किलोमीटर क्षेत्र को निगरानी जोन घोषित कर दिया गया। महाराष्ट्र सरकार के जिस पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू फैला है, उसके 1 किलोमीटर के दायरे में वेटरनरी यूनिवर्सिटी का भी पोल्ट्री फार्म है और वहां भी 260 बर्ड मर गई हैं।
21 दिन तक रोक : नागपुर के जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को पोल्ट्री शैडो के प्यूरिफिकेशन, सैनिटाइजेशन को पहली प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। साथ ही खरीदी, परिवहन आदि पर भी 21 दिनों के लिए रोक लगा दी है। बर्ड फ्लू दस्तक को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर तुरंत टास्क फोर्स का गठन किया गया। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
केरल कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, BJP में शामिल हुईं पूर्व CM की बेटी पद्मजा