• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mob surrounds Meghalaya CMs residence, 5 security personnel injured in clashes
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जुलाई 2023 (23:50 IST)

मेघालय के CM कॉनराड संगमा के दफ्तर पर भीड़ का हमला, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

मेघालय के CM कॉनराड संगमा के दफ्तर पर भीड़ का हमला, 5 सुरक्षाकर्मी घायल - Mob surrounds Meghalaya CMs residence, 5 security personnel injured in clashes
शिलांग। Mob surrounds Meghalaya CMs residence  :  मेघालय से बड़ी खबर आ रही है। पश्चिमी मेघालय के तुरा शहर में सोमवार को उत्तेजित भीड़ ने मुख्यमंत्री सचिवालय पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। तुरा में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री सीके संगमा कार्यालय में मौजूद थे और ‘अचिक कॉन्शियस होलिस्टकली इंटीग्रेटेड करिमा’ (एसीएचआईके) और ‘गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी’ (जीएचएसएमसी) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे जिन्होंने तुरा को शीतकालीन राजधानी घोषित करने की मांग की है। उसी दौरान कार्यालय के बाहर भीड़ जमा हो गई और पत्थरबाजी शुरू कर दी।
 
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया। इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए।
 
तुरा शहर में तत्काल प्रभाव से रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है और कहा है कि उनके इलाज पर आने वाले खर्च को राज्य सरकार वहन करेगी।
 
मुख्यमंत्री सचिवालय ने कहा कि  तुरा स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय पर आज शाम भीड़ द्वारा किए गए हमले में कम से कम पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। उत्तेजित भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी तुरा को शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग कर रहे थे तभी बड़ी संख्या में बाहरी लोग उनके साथ आकर मिल गए और कार्यालय पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना की वीडियो फुटेज देखी जाएगी और दोषियों की पहचान की जाएगी। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मेरे पति को भारत में रहने दें या मुझे भी पाकिस्तान भेज दो : भारतीय महिला