शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Missing fisherman, fishermen, fisherman missing of Chennai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (20:16 IST)

लापता मछुआरों के क्षत-विक्षत शव बहकर तट पर आए

लापता मछुआरों के क्षत-विक्षत शव बहकर तट पर आए - Missing fisherman, fishermen, fisherman missing of Chennai
नागपत्तिनम (तमिलनाडु)। सिरकाझी तट पर 3 व्यक्तियों के बुरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में शव बहकर आए हैं। इनकी पहचान चेन्नई के मछुआरों के तौर पर हुई है। वे चक्रवात वरदा आने से ठीक पहले मछली पकड़ने के लिए गए थे और तब से लापता थे।
 
तटीय सुरक्षा समूह पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 9 में से 3 मछुआरों के बुरी तरह से क्षत-विक्षत शव 20 से 27 दिसंबर के बीच सिरकाझी के पास तट पर लगे, जो चेन्नई से 300 किलोमीटर दूर है। वे 11 दिसंबर को चेन्नई में कासीमेडू से समुद्र में मछली पकड़ने के लिए गए थे।
 
लापता मछुआरों के रिश्तेदारों को बुधवार को सिरकाझी सरकार अस्पताल लाया गया, जहां एक मछुआरे के शव को रखा गया था। एक शव की पहचान निर्मल राज (25) के तौर पर हुई है, जो चक्रवात के दौरान गुम हो गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
साल 2016 : सोना-चांदी में गिरावट से निवेशक हैरान