• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Misbehavior with female journalist in Ujjain
Written By
Last Updated : रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (19:21 IST)

उज्जैन में महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी, मुख्यमंत्री चौहान ने मांगी माफी

उज्जैन में महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी, मुख्यमंत्री चौहान ने मांगी माफी - Misbehavior with female journalist in Ujjain
उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में आयोजित शिव ज्योति अर्पणम दीपोत्सव कार्यक्रम को कवरेज करने दिल्‍ली से आई महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। पत्रकार ने जब इस बात की शिकायत मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की तो उन्होंने माफी मांगी।घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खबरों के अनुसार, धार्मिक नगरी उज्जैन में आयोजित शिव ज्योति अर्पणम दीपोत्सव के दौरान दिल्ली से आई महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी हुई है। महिला पत्रकार के मुताबिक, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी की।

महिला पत्रकार का आरोप है कि कार्यक्रम कवरेज करने के दौरान मेरी साड़ी खींची गई और मुझे नोंचा भी गया। घटना के बाद महिला पत्रकार ने मध्य प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठाया है। कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

महिला पत्रकार ने जब इस बात की शिकायत मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की तो उन्होंने महिला पत्रकार को अपने पास बुलाया और माफी मांगी, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज की पत्‍नी साधना सिंह ने कहा कि भीड़ में तो यह सब चलता रहता है।

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम दीपोत्सव का आयोजन किया था।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Maharashtra : क्या संजय राउत कैशियर हैं? : 2,000 रुपए करोड़ की डील के आरोप पर एकनाथ शिंदे गुट