• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. meat shops should be closed during navratri across india said bjp mp parvesh sahib singh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (21:40 IST)

Navratri : BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा- नवरात्रि के दौरान बंद हों पूरे भारत में मांस की दुकानें

Navratri : BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा- नवरात्रि के दौरान बंद हों पूरे भारत में मांस की दुकानें - meat shops should be closed during navratri across india said bjp mp parvesh sahib singh
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद करने के दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) के मेयर के निर्देश का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि इस तरह का प्रतिबंध पूरे देश में लगाया जाना चाहिए।

कर्नाटक के बाद अब दिल्ली में मीट की दुकानों पर बवाल शुरू हो गया है। साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली में नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने की बात कही गई। इसे लेकर नई बहस शुरू हो गई है।
 
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद प्रवेश वर्मा ने मुसलमानों से 'भड़काऊ' बयानों से प्रभावित न होने और हिन्दू त्योहार के प्रति सम्मान दिखाने तथा एसडीएमसी के फैसले का स्वागत करने की भी अपील की है।
 
वर्मा ने कहा कि 'नवरात्रि का त्योहार के दौरान जहां लोग उपवास रखते हैं और देवी की पूजा करते हैं। चाहे वह मुस्लिम समुदाय हो या अन्य, उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए, यही हमारी संस्कृति कहती है।'
 
एसडीएमसी के महापौर मुकेश सूर्यन ने सोमवार को कहा था कि नवरात्रि के दौरान 11 अप्रैल तक मांस की दुकानें नहीं खोलने दी जाएंगी और नगर निगम आयुक्त से उनके निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा। नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानों को खोलने पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में अब तक आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें
भाजपा का स्थापना दिवस कल, पार्टी कार्यालय में लहराएगी भगवा टोपी, पीएम मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित