गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Man uses JCB excavator to scratch his back
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (14:25 IST)

खुजली मिटाने का यह तरीका आपने कभी नहीं देखा होगा

खुजली मिटाने का यह तरीका आपने कभी नहीं देखा होगा - Man uses JCB excavator to scratch his back
आपने पालतू पशुओं और जानवरों को पेड़ों और दीवारों से गर्दन-पीठ खुजाते तो जरूर देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने ऐसे व्यक्ति को देखा है जो जेसीबी के पंजे से अपनी पीठ खुजा रहा हो। 
 
दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति जेसीबी मशीन से अपनी पीठ खुजला रहा है। 41 सेकंड का ये वीडियो सबसे पहले फेसबुक पर अब्दुल नासर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
 
इस वीडियो में दिखाया गया है कि पहले यह व्यक्ति एक गमछे से अपनी पीठ खुजाता है। बाद में खुजली मिटाने के लिए वह जेसीबी का उपयोग करता है। जेसीबी के पंजे के धक्के से यह व्यक्ति एक बार तो आगे की तरफ भी खिसक जाता है। 
 
पहली नजर में देखें तो यह दृश्य लोगों को भ्रमित करने के अलावा कुछ नहीं है। हालांकि कुछ लोगों को इसे देखकर हंसी जरूर आ सकती है। 
 
11 अक्टूबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो पर 4000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है तथा 2300 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है। प्रतिक्रिया में कुछ लोगों ने इस वीडियो को फनी बताया कि वहीं कुछ लोगों ने इसे खतरनाक भी करार दिया है। 
 
ये भी पढ़ें
बिहार के बाहुबली: कहानी बिहार में ‘जंगलराज’ के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ रहे सिवान के 'सरकार' शहाबुद्दीन की