शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. D company connection with Kerala gold smuggling case
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (08:58 IST)

डी कंपनी से हो सकता है केरल के सोना तस्करी मामले का संबंध, NIA ने जताया संदेह

डी कंपनी से हो सकता है केरल के सोना तस्करी मामले का संबंध, NIA ने जताया संदेह - D company connection with Kerala gold smuggling case
कोच्चि। केरल सोना तस्करी मामले में आतंकी संपर्कों की जांच कर रहे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने यहां एक विशेष अदालत में संकेत दिए कि उसे संबंधित रैकेट में माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम के गिरोह के शामिल होने का संदेह है।
 
एजेंसी ने कहा कि सोने की तस्करी से मिलने वाले मुनाफे का इस्तेमाल राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और आतंकी कृत्यों में होने की संभावना संबंधी खुफिया जानकारी है।
 
NIA ने कहा कि मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए 180 दिन तक सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखा जाना अत्यंत आवश्यक है। एजेंसी ने सभी आरोपियों की जमानत याचिकाओं का विरोध किया।
 
कस्टम विभाग ने 30 जुलाई को तिरुवनंतपुरम में UAE वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी के नाम पर आई एक खेप से 30 किलोग्राम सोना जब्त किया था। बाद में यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया गया। इस मामले में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।