गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. man made a wonderful jugaad made the bike a farming equipment see viral video
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 मई 2022 (19:53 IST)

Desi Jugad Video : देशी जुगाड़ से बाइक को बना दिया हल, लोग देख हुए हैरान

Country Jugaad
देसी जुगाड़ के वीडियो की कोई कमी नहीं है। हर चीज का देसी जुगाड़ बनाया जा चुका है। ऐसे में खेती को लेकर देसी जुगाड़ की कमी थी। वे भी अब पूरी हो गई है। 
 
कुछ दिनों से एक वीडियो काफी देखा जा रहा है। वीडियो में एक शख्स बाइक से खेत को जोतते हुए नजर आता है। 
शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर बाइक को हल बना दिया होता है। शख्स के इस देसी जुगाड़ को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
 
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स किसी खेत पर मौजूद है। जहां पर जुताई का काम चल रहा है, लेकिन इस बार जुताई आम हल से नहीं की जा रही है बल्कि एक खास तरह के हल से की जा रही है। 
ये भी पढ़ें
असम में भीषण बाढ़, 2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, पानी ने ट्रेन को पलटा, गेंडे बहे