• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. driver loses control on the car got bump in the auto and scooty see viral video
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मई 2022 (23:05 IST)

बेकाबू कार ने मचाया कोहराम, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

बेकाबू कार ने मचाया कोहराम, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो - driver loses control on the car got bump in the auto and scooty see viral video
कई बार चालक की लापरवाही होती है तो कई बार वाहन खराबी दुर्घटना का बड़ा कारण बनती है।  कुछ दिनों से एक भीषण सड़क दुर्घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 
 
वीडियो में एक तेज रफ्तार कार स्कूटी और अन्य गाड़ी को टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि यह बात राहत भरी रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा। 
 
वीडियो में एक सफेद स्विफ्ट कार ट्रैफिक सिग्नल की तरफ तेज रफ्तार से आती हुई दिखाई देती है। कार ड्राइवर के काबू में नहीं होती। साथ ही ड्राइवर के रोकने पर भी नहीं रुकती। वह तेजी से आकर आगे सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों से टकरा जाती है और रुक जाती है। 
 
आगे खड़ा एक स्कूटी चालक टक्कर लगने से आगे की तरफ जाकर गिर जाता है। कार का ड्राइवर और आसपास के गाड़ी वाले स्कूटी सवार को देखने जाते है। राहत की बात यह होती है कि इस भीषण दुर्घटना में कोई हताहत नहीं होता। घटना के वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। 
ये भी पढ़ें
उद्धव सरकार की बाबरी मस्जिद से तुलना, देवेंद्र फडणवीस बोले- जब तक गिरा नहीं दूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा