सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mamta banerjee warns center about payment of dues
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 नवंबर 2022 (17:49 IST)

ममता की केंद्र को चेतावनी, बकाया भुगतान करो नहीं तो रोक देंगे GST

ममता की केंद्र को चेतावनी, बकाया भुगतान करो नहीं तो रोक देंगे GST - mamta banerjee warns center about payment of dues
झारग्राम (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ तीखा हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि अगर केंद्र ने राज्य का बकाया नहीं चुकाया तो उसे (पश्चिम बंगाल) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान रोकना पड़ सकता है। ममता ने केंद्र पर मनरेगा राशि जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए आदिवासियों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया।
 
आदिवासी बहुल झारग्राम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि केंद्र को या तो राज्यों का बकाया चुकाना चाहिए या सत्ता छोड़ देनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने केंद्र पर मनरेगा की राशि जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए आदिवासियों से इसका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरने का आह्वान किया।
 
उन्होंने कहा कि अपने वित्तीय बकाया के भुगतान के लिए क्या हमे केंद्र के सामने भीख मांगनी पड़ेगी। वे मनरेगा का कोष जारी नहीं कर रहे हैं। अगर भाजपा सरकार हमारे बकाया का भुगतान नहीं करती तो उसे सत्ता छोड़नी होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चंद्रशेखर बोले, डेटा संरक्षण विधेयक उपभोक्ता डेटा के दुरुपयोग पर लगाएगा लगाम