शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mamta Banerjee targeted BJP, said we have worked in Bengal
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 मार्च 2021 (17:30 IST)

मेरे पांव सही हो जाएं, फिर देखूंगी 'वे' बंगाल की जमीन पर कैसे चलते हैं...

मेरे पांव सही हो जाएं, फिर देखूंगी 'वे' बंगाल की जमीन पर कैसे चलते हैं... - Mamta Banerjee targeted BJP, said we have worked in Bengal
झाल्दा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि कोई भी साजिश उन्हें राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से नहीं रोक सकती है और वह भाजपा के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगी।

नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल होने के बाद अपनी पहली रैली में बनर्जी ने कहा कि जब तक उनके गले में आवाज है और उनका हृदय धड़कता है, तब तक वह संघर्ष जारी रखेंगी। उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ दिन इंतजार कीजिए, मेरे पैर सही हो जाएंगे। फिर मैं देखूंगी की कि आपके पांव बंगाल की जमीन पर ठीक से चलते हैं या नहीं। पुरुलिया में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बस साजिश।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कई नेताओं के साथ दिल्ली से आई है। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं कहती हूं कि आपको बंगाल नहीं मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने अपने 10 साल के शासन के दौरान ढेर सारे विकास कार्य एवं कल्याणकारी कार्य किए हैं। 
 
तृणमुल सुप्रीमो ने कहा कि जितना काम हमारी सरकार ने किया है, दुनिया में कोई भी और सरकार उतना नहीं कर पाई है। उसके (भाजपा) प्रधानमंत्री देश को चला नहीं सकते, पूरी तरह अक्षम हैं।
बनर्जी हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम से पर्चा भरने के बाद 10 मार्च को वहां प्रचार के दौरान एक घटना में चोटिल हो गई थीं, उनके पैर, सिर एवं सीने में चोट लगी थी। तृणमूल ने इसे ‘उनकी जान लेने की भाजपा की साजिश’ करार दिया। हालांकि चुनाव आयोग ने इस बात से इंकार किया कि मुख्यमंत्री पर हमला हुआ। आयोग ने कहा कि सुरक्षा प्रभारी की चूक की वजह से बनर्जी घायल हुईं।
ये भी पढ़ें
बाटला हाउस मामले में आतंकवादी आरिज खान को फांसी की सजा, 11 लाख जुर्माना भी