Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 14 अप्रैल 2016 (10:04 IST)
मणिपुर में मुठभेड़ में मेजर अमित देशवाल शहीद
नई दिल्ली। मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में जेडयूएफ उग्रवादियों के साथ एक मुठभेड़ में बुधवार को 21वीं पैरा के मेजर अमित देसवाल शहीद हो गए।
सेना अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष बल कर्मियों के तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी भी मारा गया है।
सेना से मुठभेड़ के दौरान पहले एक आतंकी मारा गया उसके बाद मुठभेड़ में ही मेजर को गोली लग गई। मुठभेड़ स्थल से जब उन्हें बाहर लाया जा रहा था तब उन्होंने दम तोड़ दिया। तलाशी अभियान जारी है।