रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 32 दिनों बाद उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार, 36 मंत्री ले सकते हैं सकते शपथ, अजित पवार बनेंगे डिप्टी CM
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 दिसंबर 2019 (19:07 IST)

32 दिनों बाद उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार, 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ, अजित पवार बनेंगे डिप्टी CM

Uddhav Thackeray | 32 दिनों बाद उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार, 36 मंत्री ले सकते हैं सकते शपथ, अजित पवार बनेंगे डिप्टी CM
मुंबई। महाराष्ट्र में 32 दिनों के बाद उद्ध‌व ठाकरे सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज सोमवार को होने जा रहा है। खबरों के अनुसार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के 36 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। शिवसेना और एनसीपी कोटे से 13-13 मंत्री जबकि कांग्रेस कोटे से 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं।
खबर है कि कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का पत्ता कट गया है। कांग्रेस की ओर से अशोक चव्हाण कैबिनेट मंत्री की शपथ ले सकते हैं। अजीत पवार का डिप्टी सीएम बनना तय माना जा रहा है। खबरों के अनुसार आदित्य ठाकरे को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
 
आज दोपहर 1 बजे ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। खबरों के अनुसार कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 28 नवंबर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के 2-2 मंत्रियों ने शपथ ली थी।
 
सरकार बनाने को लेकर चली घमासान के बाद भाजपा से गठबंधन तोड़कर शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन बनाया और सरकार बनाई थी।