मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sachin Tendulkars security downgraded, Aaditya Thackerays upgraded
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 दिसंबर 2019 (14:42 IST)

घटाई गई सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा, आदित्य ठाकरे को मिलेगी Z सिक्योरिटी

Sachin Tendulkar
मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत कई लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है जबकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। महाराष्ट्र में 97 लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की गई। इसमें से 29 लोगों की सुरक्षा में बदलाव किया गया है।
 
इनमें कई लोगों की सुरक्षा को घटा दिया गया है। सचिन तेंदुलकर, उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक और वरीष्ठ वकील उज्ज्वल निकम के सुरक्षा को घटा दिया गया है।
 
शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। आदित्य ठाकरे को पहले Y+ सुरक्षा मिली हुई थी, उसे बढ़ाकर Z कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्ना हजारे की भी सुरक्षा को Y+ से बढ़ाकर Z कर दी गई है।
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को अब तक ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इस श्रेणी के तहत एक पुलिसकर्मी 46 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी की सुरक्षा में दिन-रात तैनात रहता था। उनसे यह सुरक्षा तो वापस ले ली गई है लेकिन अब वह जब भी घर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाएगी। उज्जवल निकम की सुरक्षा ‘जेड प्लस’ से घटाकर ‘वाई’ श्रेणी कर दी गई।
ये भी पढ़ें
कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने दाखिल किया आरोप पत्र