टीचर ने पहली क्लास में पढ़ने वाले छात्र को पीटा, FIR
Maharashtra Thane news in hindi : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने पहली कक्षा के एक छात्र को पीटने के आरोप में एक निजी स्कूल की अध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अध्यापिका द्वारा पीटे जाने के कारण 6 वर्षीय छात्र के सिर पर चोट आई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार को कलवा के न्यू इंग्लिश स्कूल विटावा स्कूल में हुई। अध्यापिका के विरुद्ध शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।
कलवा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा,' बच्चे की मां 21 अगस्त को उसे स्कूल से लाने के लिए गई थी। उस समय उसकी अध्यापिका ने मां से कहा था कि बच्चा सही से पढ़ाई नहीं कर रहा और अभिभावकों को ध्यान देना होगा कि उसका होमवर्क पूरा हो।'
रात में भोजन करते समय छात्र की मां ने उसके सिर पर सूजन और जमा हुआ खून देखा। इस बारे में पूछे पर बच्चे ने बताया कि अध्यापिका ने उसे पीटा है। इसके तुरंत बाद छात्र की मां ने अध्यापिका से इस बारे में सवाल किया तो वह कोई उचित जवाब नहीं दे पाई।
अभिभावकों ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पहले भी अध्यापिका बच्चे को धक्का दे चुकी है। वे भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं चाहते इसलिए शिकायत दर्ज करा रहे हैं।
शिकायत के आधार पर, अध्यापिका के खिलाफ IPC की धारा 324 (खतरनाक हथियारों या साधनों से जानबूझकर चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta