• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Madhya Pradesh Kamal Nath Sarkar jitu patwari
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: सोमवार, 17 जून 2019 (15:33 IST)

कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर जश्न, मंत्री पटवारी ने गिनाईं उपलब्धियां

कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर जश्न, मंत्री पटवारी ने गिनाईं उपलब्धियां - Madhya Pradesh Kamal Nath Sarkar jitu patwari
भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार 6 महीने पूरे होने पर जमकर जश्न मनाया गया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ और अतिशबाजी कर खुशी मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, वहीं इस मौके पर मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार की 6 महीनों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। 
 
कर्जमाफी- किसानों को वरदान : किसानों की कर्जमाफी को मंत्री जीतू पटवारी ने सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने बड़ी संख्या में कर्जमाफी करके किसानों को राहत पहुंचाई है। 'जय किसान ऋण माफी योजना' के अंतर्गत प्रदेश के लाखों किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ किया गया है और अब किसानों की कर्जमाफी का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। मंत्री ने सरकार की कर्जमाफी योजना को ऐसी योजना बताया जो अब तक विश्वभर में कहीं लागू नहीं हुई है।
किसानों को दी सस्ती बिजली : पटवारी दावा करते हैं कि कमलनाथ सरकार ने किसानों को बहुत ही कम कीमतों पर बिजली देने का काम किया है। जहां पहले 5 हॉर्स पॉवर के बिजली कनेक्शन के लिए किसान को लगभग 7 हजार रुपए चुकाने होते थे, वहीं आज 5 हॉर्स पॉवर के बिजली कनेक्शन के लिए किसान को मात्र तीन हजार से तीन हजार पांच सौ रुपए ही देना होता है। जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने प्रति यूनिट बिजली की दर को भी कम किया है।
 
सरकार से जनता खुश : जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार के 6 महीने के कामकाज से जनता खुश है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों से जनता को फायदा पहुंचा है जिससे समाज का हर वर्ग खुश है और कमलनाथ सरकार प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे कामयाब और ऐतिहासिक सरकार है।
ये भी पढ़ें
बंगाल में डॉक्टरों के बाद अब आंदोलन की राह पर शिक्षक, पढ़ें इनसाइड स्टोरी